ficher lekhan/ फीचर लेखन
कम से कम शब्दों में गागर में सागर भरने की कला ही फीचर लेखन(ficher lekhan )की प्रमुख विशेषता है। जब कोई लेखक किसी घटना को इस प्रकार सजीव और रोचक शैली में प्रस्तुत करता है कि उसका स्वरूप पूर्णतः स्पष्ट हो जाता है तो उसे फीचर(ficher) कहते हैं।